-
Ravish Kumar Left NDTV: रवीश कुमार पत्रकारिता की दुनिया में बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। रामनाथ गोयनका अवार्ड से रैमॉन मैग्सेसे जैसे सम्मान रवीश कुमार अपने नाम कर चुके हैं। पिछले करीब दो दशक से रवीश कुमार एनडीटीवी (NDTV) के साथ जुड़े हुए थे। रवीश कुमार शादीशुदा हैं औऱ उनकी दो बेटियां भी हैं। आइए जानते हैं कौन हैं और क्या करती हैं रवीश कुमार की पत्नी (Ravish Kumar Wife) :
-
रवीश कुमार ने नयना दासगुप्ता (Nayana Dasgupta) से शादी रचाई है। जहां रवीश कुमार बिहार के रहने वाले हैं वहीं नयना बंगाल से बिलॉन्ग करती हैं।
-
नयना दासगुप्ता से रवीश कुमार ने प्रेम विवाह किया है। दोनों की मुलाकात दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी।
-
रवीश कुमार दिल्ली में देशबंधु कॉलेज से बीए कर रहे थे तभी नयना इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बीए कर रही थीं। बाद में नयना ने जेएनएयू से एमए किया।
-
रवीश और नयना जब पहली बार मिले तो अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला भी बढ़ा। मुलाकातें प्यार में बदलीं और बात शादी तक पहुंची।
-
आज रवीश कुमार नामी पत्रकार हैं तो वहीं नयना दासगुप्ता दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्री राम कॉलेज में इतिहास की प्रोफेसर हैं।
-
रवीश कुमार और नयना दासगुप्ता की दो बेटियां हैं। रवीश परिवार के साथ दिल्ली-एनसीआर में ही रहते हैं। (Photos: Social Media)

